केंद्रीय हिंदी निदेशालय द्वारा आयोजित
केंद्रीय हिंदी निदेशालय के सहायक निदेशक नाथूलाल द्वारा 1 दिसंबर 2025 को जारी चयन पत्र के अनुसार यह प्रशिक्षण 15 से 22 दिसंबर 2025 तक काजी नजरुल इस्लाम कॉलेज, चुरुलिया, आसनसोल (पश्चिम बंगाल) में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में चयनित प्रतिभागियों को नियमानुसार एसी थ्री-टियर रेल यात्रा, दैनिक भत्ता तथा निःशुल्क भोजन और आवास की सुविधा प्रदान की जाएगी।
इससे पहले अनुप शर्मा महाराष्ट्र में आयोजित एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी सफलतापूर्वक भाग ले चुके हैं।
केंद्रीय हिंदी निदेशालय की स्थापना वर्ष 1960 में हुई थी। यह संस्था शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत कार्य करती है। इसका मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा का विकास, प्रचार-प्रसार और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी पहचान को मजबूत करना है। निदेशालय का मुख्यालय नई दिल्ली में है तथा इसके क्षेत्रीय कार्यालय चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और गुवाहाटी में स्थित हैं। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 351 के अनुसार यह संस्था संस्कृत और अन्य भारतीय भाषाओं के तत्वों को अपनाकर हिंदी को समृद्ध बनाने का कार्य कर रही है।
Post a Comment